logo

सीएम हेमंत सोरेन ने 49 ट्रेनिंग ऑफिसर्स को नियुक्ति पत्र सौंपा, कहा- ITI में AI की भी हो पढ़ाई

HEMANT00005.jpg

रांची
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज प्रोजेक्ट भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 49 ट्रेनिंग ऑफिसर्स को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। यह नियुक्ति श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तहत की गई। इस अवसर पर वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और श्रम मंत्री संजय यादव भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने नव-नियुक्त ट्रेनिंग ऑफिसर्स को संबोधित करते हुए कहा कि वे ITI कॉलेजों में प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने प्रशिक्षकों से विद्यार्थियों के कौशल को उन्नत करने की दिशा में कार्य करने की अपील की।


इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने श्रम नियोजन विभाग के सचिव को सुझाव दिया कि ITI कॉलेजों में नए पाठ्यक्रमों को शामिल किया जाए। उन्होंने सोलर टेक्निशियन, टीवी रिपेयर टेक्निशियन, मोबाइल टेस्टर जैसे कोर्सेज के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की पढ़ाई शुरू करने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में AI का महत्व अत्यधिक बढ़ने वाला है, इसलिए इस क्षेत्र में कुशल तकनीशियनों की जरूरत होगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी, ताकि युवाओं को अपने घर से दूर न जाना पड़े और वे स्थानीय स्तर पर ही दक्ष बन सकें।

Tags - Hemant soren Hemant soren News Hemant soren।atest News Hemant soren News Update